
छिंदवाड़ा। हुसैन नगर निवासी शेख जमां के घर से 15 लाख 63 हजार रुपये के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों इतने शातिर थे कि खुद की पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर चोरी करने गए थे। हालांकि, ये दोनों शातिर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से बच नहीं सके थे।
इस तरह दिय़ा घटना को अंजाम
1 जून को शेख जमा अपने परिवार के साथ अपने ससुराल बड़कुही में सगाई समारोह में गए थे। अगले दिन जब घर लौटने पर उन्हें पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर से 14 लाख 13 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 1 लाख 50 हजार रुपए नकद गायब हैं। शेख तत्काल थाना कोतवाली में पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही इस मामले को सुलझा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया।
सीसीटीवी में दिखे बुर्काधारी चोर
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अलर्ट हुई। शेख जमां के घर के बाहर और सड़कों पर लगे कैमरों को खंगाला गया तो पता चला कि दो बुर्काधारी देर रात इस इलाके में घूमते दिखे। इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने अयान खान नाम के एक शातिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साले जुनैद खान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। बाद में पुलिस ने जुनैद खान को भी गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पुलिस ने आरोपियों से 14 लाख 13 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर, 1 लाख 50 हजार रुपए की नकदी के साथ ही चोरी में उपयोग की गई एक एक्टिवा और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए।