ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन फरार, दूल्हा बोला – तीन युवक जबरन कार में बैठाकर ले गए, तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल के टीटी नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दूल्हे के सामने से दुल्हन फरार हो गई। वहीं इस मामले में दूल्हे का कहना है कि कार सवार तीन युवक आए और उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल गंजबासौदा में शादी के बाद बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना था। इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर रिसेप्शन के लिए मैरिज गार्डन के बाहर पहुंची थी, जब वह कार से उतरी तो अज्ञात युवक उसे बैठाकर ले गए। जिसके बाद दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद

मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि दुल्हन की तलाश में 6 जगह दबिश दी गई । एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है। वहीं दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद है, जिससे मामला और भी उलझ गया है।

किसी और लड़के के संपर्क में थी दुल्हन

इस मामले में दूल्हे ने बताया कि दुल्हन पहले किसी और लड़के के संपर्क में थी, जिसकी जानकारी उसे खुद दुल्हन ने दी थी। शादी के बाद विदाई के समय दूल्हे की कार के टायर भी पंक्चर थे। जिसके बाद दुल्हन को बस से भोपाल लाया गया था।

ये भी पढ़ें- मूकबधिर बच्ची से रेप, महिला से छेड़छाड़… फांसी की सजा माफ हुई तो आदतन दुष्कर्मी ने कर दी हद पार, 400 घंटे के CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी 

संबंधित खबरें...

Back to top button