ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक ‘टोइंग वैन’ (क्षतिग्रस्त या खराब कारों को खींचने में इस्तेमाल होने वाले वाहन) ने शुक्रवार को एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘टोइंग वैन’ का चालक कथित तौर पर शराब के नशे में वाहन चला रहा था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एसयूवी में सवार आठ लोग लोनेर जा रहे थे। पेट्रोल खत्म होने पर चालक ने महाड में एसयूवी रोक दी। तभी तेज रफ्तार से आ रही ‘टोइंग वैन’ ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो अन्य खतरे से बाहर हैं। अधिकारी के मुताबिक, “मृतकों की पहचान प्रसाद नाटेकर, समीर मिंडे, सूर्यकांत मोरे और साहिल शेलार के रूप में की गई है। इन सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी और वे महाड के रहने वाले थे। ‘टोइंग वैन’ के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार, ‘टोइंग वैन’ का चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, इसकी पुष्टि के लिए उसके खून के नमूने जांच के वास्ते भेजे गए हैं।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़, तीन नक्सलियों के शव बरामद

गरियाबंदछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव को बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंडेशर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराया। छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा से लगे इंदागांव थाना क्षेत्र में बस्तर बटालियन और अन्य सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। सुरक्षाबल के जवान जब कंडेशर गांव के जंगल में थे, तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है और हथियार बरामद किए हैं। क्षेत्र में अब भी रूक-रुककर गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

बैतूल में बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बैतूल मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा बस स्टैंड के पास एक बस सुबह लगभग 7 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 लोगों घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों का उपचार घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

यूपी के कौशांबी में कच्ची दीवार गिरी, मां-बेटे की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में शुक्रवार को कच्ची दीवार गिरने से मां बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के अंबेडकर नगर अझुवा निवासी शरीफ (55) के घर की कच्ची दीवार आज सुबह भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में शरीफ, उसकी मां शकीना बानो (77) के अलावा शरीफ का पुत्र शाह मोहम्मद (14) दब गए। पड़ोसियों ने शरीफ और शकीना को इस्माइलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां शकीना बानो को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर के लिए भेज दिया गया मगर इलाज के दौरान सकीना बानो की मौत हो गई। वहीं, शरीफ को इलाज के बाद परिजन घर लाए लेकिन कुछ घंटों बाद शरीफ की भी मौत हो गई। शाह मुहम्मद को भी गंभीर चोट है, जिसका इलाज किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button