कटरा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी राजनाथ प्रसाद (55) ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ताराकोट मार्ग पर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अस्थायी चौकी के अंदर कथित तौर पर अपने सीने में गोली मार ली। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर प्रसाद के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। प्रसाद के आत्महत्या करने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
आज की अन्य खबरें…
बलिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 3 अन्य घायल
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार रात बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ASP कृपा शंकर ने बताया कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हरे राम (55) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा में कपड़े की दुकान में लगी आग, पत्नी की जलकर मौत; पति गंभीर रूप से झुलसा
नोएडा। नोएडा में मंगलवार तड़के कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में छिजारसी गांव की है, जहां मुख्य मार्ग पर स्थित दो मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां को मौके पर भेजा गया। घटना के समय इमारत के प्रथम तल पर दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनिता सो रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दंपति को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान विनिता (34) ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी और मामले की जांच जारी है।