ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सुकमा में 46 लाख के इनामी दो महिला सहित 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों को शनिवार को उस समय गहरा झटका लगा जब 46 लाख रुपये की इनामी में दो महिला समेत नौ हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। SP किरण चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर आठ-आठ और चार नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। नक्सलियों पर कुल 46 लाख का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों कई मामले दर्ज हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सलियों द्वारा लगाए चार IED किए निष्क्रिय

नारायणपुरा। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए चार आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) निष्क्रिय कर दिए गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र में कच्चापाल-टोके मार्ग पर शुक्रवार दोपहर चार आईईडी बरामद किए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईईडी का वजन पांच किलोग्राम था और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने इन्हें निष्क्रिय कर दिया। अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह इसी क्षेत्र में आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें एक मवेशी घायल हो गया था और दो ग्रामीण बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने बताया कि कोहकामेटा क्षेत्र में 20 दिसंबर को हुए आईईडी विस्फोट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, नक्सली बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त करने वाले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगल में सड़कों और कच्ची पगडंडियों के किनारे अक्सर आईईडी लगाते हैं।

पश्चिम बंगाल में अस्पताल में बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत, चार की हालत गंभीर

फाइल फोटो

कोलकाता पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला को जो ‘रिंगर्स लैक्टेट’ (आरएल)’ दिया गया था वह ‘एक्सपायर’ (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई थी) हो चुका था और उसकी मौत इसी के कारण हुई। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में महिला की मौत के बाद शनिवार को वामपंथी दलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेशर आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना आज सुबह महादेव घाट कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवानों के साथ हुई। घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button