
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन हुआ। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 12 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है सर्चिंग के बाद मारे गए माओवादियों की संख्या स्पष्ट बता पाएंगे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है।
आज की अन्य खबरें…
तमिलनाडु में दंपति ने दो बच्चों को जहर देने के बाद की आत्महत्या, चारों की मौत
इरोड। तमिलनाडु में इरोड जिले के गोबीचेट्टिपलायम के निकट एक दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली। बच्चों की भी गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सिरुवलूर गांव के निवासी और वेल्लनकोइल में एक निजी परिधान फैक्टरी के कर्मचारी धनसेकरन (36) और उनकी पत्नी बालमणि (29) अपने 10 और 7 साल के दो बच्चों के साथ रह रहे थे और उनके दोनों बच्चे एक स्थानीय स्कूल में पढ़ रहे थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि दंपति के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बुधवार रात उन्होंने जहर खा लिया और साथ ही शीतल पेय में जहर मिलाकर बच्चों को भी पिला दिया। बच्चों ने थोड़ी मात्रा में इसे पीने के बाद उसे थूक दिया और पड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी देने के लिए घर से बाहर भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED विस्फोट, CRPF के दो जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीजापुर जिले में गुरुवार नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के दो कमांडो घायल होने की खबर सामने आई है। घायल जवानों के नाम मृदुल बर्मन और मोहम्मद इसहाक है। जिनके पैर में चोट लगी है। दोनों जवान कोबरा यूनिट से हैं और रायपुर रेफर कर दिया गया है। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।