चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला पुलिस थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को अपनी सरकारी पिस्तौल से कथित रूप से आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुमला जिला निवासी सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा साहू ने सुबह करीब छह बजे थाने में स्थित अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। शव बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
आज की अन्य खबरें…
रूस में यूक्रेनी सशस्त्र बलों की गोलाबारी, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल
मॉस्को। रूस में यूक्रेनी सशस्त्र बलों की गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बुधवार को यह जानकारी दी। ग्लैडकोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘यूक्रेनी सशस्त्र बलों की गोलाबारी में रूस में बेलगोरोड क्षेत्र के क्रापिव्नो गांव में एक नागरिक की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए हैं। एम्बुलेंस टीम के पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दो बच्चों सहित चार नागरिक घायल हो गए।
समस्तीपुर में ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर, तीन लोगों की मौत, 5 घायल
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑटो रिक्शा और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग जा रहे थे। इसी दौरान जनकपुर गांव के पास NH-28 पर ऑटो रिक्शा और कार मे टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सभी घायलों को जिले के दलसिंहसराय एवं समस्तीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।