अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में इजराइलियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

तेल अवीव। इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइलियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है, जिससे वहां जारी युद्ध और भी तेज हो गया है। यह हमला फलस्तीनी गांव अल-फुंदुक में हुआ है। इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि हमले में 60 वर्ष की दो महिलाएं और 40 वर्ष का एक पुरुष मारे गए हैं। वह हमलावरों की तलाश कर रही है। यह हमला फिलिस्तीनी गांव अल-फुंडुक में हुआ, जो क्षेत्र को पार करने वाली मुख्य पूर्व-पश्चिम सड़कों में से एक पर है।

मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि 60 वर्ष की दो महिलाएं और 40 वर्ष का एक पुरुष मारे गए हैं, तथा सेना ने कहा कि वह हमलावरों की तलाश कर रही है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सोमवार को हुए जघन्य हमले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमास ने एक बयान में हमले की सराहना की लेकिन इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। इजराइल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक गाजा और पूर्वी यरूशलम पर कब्जा कर लिया था। फलस्तीनी इसे अपने भावी राज्य के लिए मुख्य हिस्सा बनाने के उद्देश्य से वापस चाहते हैं।

आज की अन्य खबरें…

मेक्सिको बार में एक बार फिर गोलीबारी, 5 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी तबास्को राज्य की राजधानी विलाहरमोसा में एक बार में हथियारबंद लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में पांच लोग मारे गए है। राज्य सरकार के प्रवक्ता फर्नांडो वाज़क्वेज़ रोसास ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार रात की घटना के बाद ‘राज्य और संघीय बलों ने विलाहरमोसा के तामुल्टे पड़ोस में बार में पांच लोगों की गोलियों से हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है। गोलीबारी में सात लोग घायल भी हुए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

केरल में यात्रियों से भरी KSRTC की बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत, कई घायल

इडुक्की। केरल में इडुक्की के पुल्लूपारा के निकट सोमवार को एक बस के खाई में गिर जाने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे और यह तमिलनाडु के तंजावुर से अलप्पुझा जिले के मावेलीकारा जा रही थी तभी सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ। शवों को मुंडाकायम के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मियों को राहत कार्य के लिए तुरंत तैनात किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button