
अहिल्यानगर। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में श्रीरामपुर-नेवासा राज्य राजमार्ग एक वाहन की एक पेड़ के साथ टक्कर हो जाने कारण तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब जीप का चालक दो पहिया वाहन चालक को बचाने की कोशिश में गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और पहले दो पहिया चालक से टकराया और फिर एक पेड़ से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, बोलेरो जीप में आठ लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़े लोग सहायता करने के लिये मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान बाइक चालक दिगम्बर शिन्दे और गोपिका दिलीपराव जाधवराव और देवयानी दिलीपराव जाधवराव के रूप में की गई है।
आज की अन्य खबरें…
बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित
ढाका। इटली के रोम से बांग्लादेश के ढाका आ रहे बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन कमरुल इस्लाम के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कैप्टन कमरूल ने कहा हमें (हवाई अड्डे के अधिकारियों को) बुधवार सुबह विमान की रोम से ढाका उड़ान के संबंध में एक अज्ञात नंबर से बम की धमकी मिली है। खतरे के भांपते हुए हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। हम किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। 250 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों को लेकर आ रहे विमान को 09:20 बजे ढाका हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और टर्मिनल तक पहुंचाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि अपराह्न करीब 12:40 बजे एचएसआईए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विमान के अंदर कोई बम नहीं पाया गया और सुरक्षा अधिकारी अब यात्रियों के सामान की जांच कर रहे हैं।
झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, दो माओवादी ढेर
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में तड़के हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें एके-47 और इंसास राइफल जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।