
मुलुगु। तेलंगाना में मुलुगु जिले के एक गांव में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पांच माओवादियों के एक समूह ने पेनुगोलू गांव के सचिव ऊका रमेश पर उनके घर पर चाकुओं से हमला कर दिया, लेकिन जब रमेश की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी पकड़ लिया। माओवादियों ने रमेश पर हमला जारी रखा तथा बाद में फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रमेश को एतुरनगरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले माओवादियों ने एक अन्य ग्रामीण ऊका अर्जुन की उसके घर पर हत्या कर दी थी। घटनास्थल पर एक पत्र छोड़ा गया था, जिसमें रमेश और अर्जुन दोनों को पुलिस मुखबिर बताया गया था। पत्र पर ‘वाजेडू वेंकटपुर एरिया कमेटी’ के सचिव शांता के हस्ताक्षर थे। मुलुगु के पुलिस अधीक्षक शबरीश ने घटनास्थल का दौरा किया। मामले की जांच की जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
गोवा में मछली पकड़ने वाला जहाज नौसेना की पनडुब्बी से टकराया
नई दिल्ली। गोवा तट से लगभग 70 समुद्री मील दूर 13 सदस्यीय चालक दल वाले मछली पकड़ने के एक जहाज के भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टकराने के बाद चालक दल के दो लापता सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार की है। नौसेना ने बताया कि मछली पकड़ने के जहाज ‘मर्थोमा’ में चालक दल के 13 सदस्य थे और इनमें से 11 को तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान बचा लिया गया। नौसेना ने बचाव अभियान के लिए छह जहाज और निगरानी विमान तैनात किए हैं। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि 13 चालक दल के सदस्यों वाला मछली पकड़ने का भारतीय जहाज ‘मार्थोमा’ 21 नवंबर को गोवा से लगभग 70 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में भारतीय नौसेना की एक पनडुब्बी से टकरा गया। मछली पकड़ने के जहाज के चालक दल के शेष दो सदस्यों की तलाश एवं बचाव के लिए प्रयास प्रयास जारी हैं और इसका समन्वय मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के साथ किया जा रहा है। नौसेना ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए तटरक्षक बल सहित अतिरिक्त संसाधनों को घटनास्थल की ओर भेज दिया गया है।
यूपी के औरैया में हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 4 घायल; शादी में शामिल होने जा रहे थे
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में लहरापुर गांव के निकट गंगा बाबा के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी (65 वर्ष) कार से अपनी पत्नी मधु (60 वर्ष), बेटे नीरज चतुर्वेदी (40 वर्ष), नीरज की पत्नी अर्चना (38 वर्ष) एवं नीरज के बेटे ऋषभ (12 वर्ष) व ऋषि (8 वर्ष) के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार को चालक योगेश (40 वर्ष) पुत्र राम स्वरूप चला रहा था। जब कार थाना सहायल क्षेत्र के गांव लहरापुर के करीब गंगा बाबा के पास पहुंची, तभी चालक योगेश कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और टक्कर के बाद खड्ड में जा गिरी, जिसके बाद कार में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़े और पुलिस की सूचना दी।