अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ऑटो ने खडे ट्रक में पीछे से टक्कर मारी, 3 की मौत; 8 घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार तड़के ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऑटो सवार लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान बलिया चौक पर ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ऑटो सवार सभी लोग सीतामढ़ी के रहने वाले थे।

आज की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

झारखंड के हजारीबाग में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत

फाइल फोटो

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग शहर में भीषण आग लगने से छह साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि, यह घटना मालवीय मार्ग पर एक व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई, जहां लोगों ने सोमवार की शाम को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मिट्टी के दीए जलाए थे। हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि, आग बाजार क्षेत्र में एक निजी आवास में लगी और यह तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गई। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप

बीजिंग। पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पापुआ न्यू गिनी में सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप आया है। इन तीनों देशों में किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 03:38 बजे पाकिस्तान में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वहीं चीन के विवादित क्षेत्र जिजांग में आज सुबह 03:45 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा पापुआ न्यू गिनी के न्यू गिनी के उत्तरी तट पर सुबह 03:16 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अब तक तीनों जगह पर किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं दी है। भूकंप का केंद्र, 12.3 किमी की गहराई के साथ, शुरू में 3.56 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 144.02 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button