
सोनीपत। हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की, युवक स्थानीय पटेल नगर में दोस्त की शादी में गए थे और वापस लौटते समय रात करीब दो बजे बहालगढ़ चौक पर पहुंचे। इसी दौरान एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नंगला मान पट्टी गांव निवासी अजीत उर्फ विकेंद्र, शाहजहांपुर के भैसठा खुर्द गांव के सतपाल उर्फ पप्पू और भडेरी गांव निवासी परमजीत के रूप में की गई है। ये तीनों अविवाहित थे। इनमें से परमजीत और सतपाल कुंडली स्थित बर्तन बनाने की फैक्टरी में काम करते थे, जबकि अजीत एक अन्य फैक्टरी में काम करता था। वहीं पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
आगरा-जयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस
भरतपुर। उत्तर प्रदेश के औरैया से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, स्लीपर कोच बस रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को लेकर औरैया से अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हुई थी। जिसके बाद तेज रफ्तार बस सोमवार अलसुबह नेशनल हाईवे आगरा-जयपुर पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना में 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए हैं, बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। घायल हुए ज्यादातर लोग औरैया के रहने वाले हैं। मामला भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके है।
बाराबंकी में मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद क्षेत्र का निवासी मोतीलाल अपनी पत्नी रजनी (27) के साथ यहां घुंघटेर क्षेत्र के ग्राम बद्दूपुरवा स्थित मंसूरी ईंट भट्ठे पर काम करता था और भट्ठा परिसर में ही झोपड़ी बनाकर रहता था। उसके अन्य साथी भी वहीं पर रहते थे। मोतीलाल को अपनी पत्नी पर किसी और से अवैध संबंध होने का शक था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। नाराज मोतीलाल ने झोपड़ी के अंदर रखे फावड़े से पत्नी पर कई वार किए, जिससे रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज स्टूडेंट्स पर गोलीबारी
बर्लिंगटन। इजराइल-हमास के बीच पिछले 50 दिनों से चल रहे संघर्ष के बीच दूसरे देशों में हेट क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका के बर्लिंगटन में वर्मोंट यूनिवर्सिटी के पास तीन फिलिस्तीनी छात्रों को गोली मारी गई। हमले में तीनों स्टूडेंट्स घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला फिलिस्तीनी छात्रों से नफरत के चलते किया गया है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
तीनों छात्र अमेरिका के अलग-अलग विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। हिशाम अवतानी ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। वहीं किन्नन अब्देल हामिद और तहसीन अहमद पेन्सिलवेनिया में हैवरफोर्ड कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज के छात्र हैं। हिशाम को पीठ में गोली लगी है, जबकि तहसीन को छाती में और किन्नन को मामूली चोटें आई हैं। छात्र थैंक्सगिविंग हॉलीडे के लिए बर्लिंगटन में एक रिश्तेदार से मिलने के बाद प्रॉस्पेक्ट स्ट्रीट पर घूम रहे थे, तभी एक श्वेत नागरिक ने अपनी हैंडगन से उन्हें गोली मार दी।
उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तेज रफ्तार एक छोटे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। जसवंत नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कपिल देव ने बताया कि, थाना क्षेत्र में ग्राम नगला रामजीत निवासी तारा सिंह अपने परिजनों के साथ बाइक से रविवार शाम एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी जसवंत नगर मार्ग पर संदलपुर के पास तेजगति से आ रहे एक छोटे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तारा सिंह (40) और विमल कुमार (28) की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया।