
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। उन्हें मंगलवार रात को श्रीनगर के बटमालू में बेमिना में जांच के दौरान पकड़ा गया। उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद हुए। बरामद किए गए हथियारों में दो पिस्तौल और 10 ग्रेनेड शामिल हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर में 4 कर्मचारी बर्खास्त, देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश-विरोधी और आंतकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चिकित्सक और पुलिसकर्मी समेत 4 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें लैब इंचार्ज, मेडिसिन के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक टीचर शामिल हैं। अधिकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई संविधान की धारा 311 (2)(C) के तहत की गई है। जम्मू-कश्मीर में देश-विरोधी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए पिछले 3 साल में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।