ताजा खबरराष्ट्रीय

पुणे में इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड शहर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पूर्णानगर इलाके में एक आवासीय इमारत के भूतल पर इस दुकान में सुबह करीब 5 बजे आग लगी। आग ने देखते ही देखते इमारत के कई तलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (48), नम्रता चिमनाराम चौधरी (40), भावेश चौधरी (15) और सचिन चौधरी (13) के रूप में हुई है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

बिहार में कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

रोहतास। बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और भतीजी शामिल हैं। हादसा शिवसागर थानाक्षेत्र से पखनारी के पास हुआ। हादसे के बाद NH 2पर जाम की स्थिति बन गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button