
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई। कुकर फटने से महिला का चेहरा पूरा जल गया और उसके शरीर पर कई चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना झोटवाड़ा इलाके में सुबह 11 बजे हुई। जब 72 भोमिया नगर निवासी किरण कंवर (47) पत्नी राजकुमार सिंह खाना बना रही थी। इसी दौरान प्रेशर कुकर फट गया। हादसे के समय किरण घर पर अकेली थी। प्रेशर कुकर फटने से रसोई में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
कानपुर : स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट की हत्या, क्लास में ही किया चाकू से हमला

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित प्रयाग इंटर कॉलेज हाई स्कूल के छात्र ने क्लासमेट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 2 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके चलते छात्र सोमवार को स्कूल में अपने बैग में चाकू छिपाकर ले आया। कहासुनी के बाद भरी क्लास में ही उसने चाकू से गले और पेट पर कई वार किए।
मरने वाले छात्र की पहचान नीलेंद्र तिवारी (15) के रूप में हुई है। बिधनू इलाके में न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सेक्शन ए में पढ़ता था। आरोपी छात्र की पहचान राजवीर यादव के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है।
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अर्निया सेक्टर में बॉर्डर के पास घुसपैठ की कोशिश को BSF ने एक बार फिर नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि, इस घुसपैठिए को रात 1:30 बजे BSF ने ढेर कर दिया। यह एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Jammu and Kashmir | An intruder has been shot dead at around 1.50 am along the international border in the Arnia sector of RS Pura. Search is underway in the area: BSF
— ANI (@ANI) July 31, 2023
तमिलनाडु के मदुरै जिले में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै जिले के थिरुमंगलम में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और कंटेनर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tamil Nadu | Four people died in an accident where a car and a container truck collided near Thirumangalam in Madurai district. pic.twitter.com/AuTLml9IUu
— ANI (@ANI) July 31, 2023