
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि, साल 2023 में इंडिगो एयरलाइंस ने छह महीने की अवधि के भीतर ए321 विमान पर चार टेल स्ट्राइक घटनाओं का अनुभव किया। DGCA ने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर तय समय सीमा के भीतर अपना जवाब देने का निर्देश दिया है।
Indigo Airlines experienced four tail strike incidents on A321 aircraft within a span of six months in the year 2023. DGCA carried out a special audit of Indigo Airlines, and reviewed their documentation and procedure on operations, training, engineering and Flight Data… pic.twitter.com/aHUD6eg0YF
— ANI (@ANI) July 28, 2023
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की शिकायत पर आम आदमी पार्टी (आप) की प्रमुख प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया है। प्रियंका पर आरोप है कि एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पूनावाला ने आरोप लगाया कि, 25 जुलाई को एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कक्कड़ ने उन्हें ‘‘मुजाहिदीन” कहा, उनके धर्म का अपमान किया और ‘‘अत्यंत सांप्रदायिक टिप्पणी” की।
अरुणाचल प्रदेश के सियांग में आया भूकंप, 4.0 रही तीव्रता
सियांग। अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पांगिन शहर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 8.50 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले 22 जुलाई को भी सुबह 6.56 पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
Earthquake of magnitude 4.0 jolts Arunachal Pradesh's Siang
Read @ANI Story | https://t.co/Va0cRs5HYq#Earthquake #ArunachalPradesh #INDIA pic.twitter.com/RYpdaW4iH7
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2023
फिलीपींस में यात्री नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

मनीला। फिलीपींस में रिजल प्रांत के पास लगुना डे खाड़ी में गुरुवार को एक यात्री नाव पलटने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। फिलीपीन तटरक्षक (पीसीजी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, अधिकतम क्षमता 42 यात्रियों वाली नाव 70 लोगों को ले जा रही थी। इसके अलावा यात्रियों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहन रखी थी। दुर्घटना के समय नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना तब हुई जब डोकसूरी तूफान फिलीपींस से दूर चल रहा था, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ।