ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने उन्हें संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बुधवार को बडगाम जिले से पकड़ा। इन पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा व अन्य सामान भी बरामद किया है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

महाराष्ट्र के नासिक में खाई में गिरी बस, एक यात्री की मौत

नासिक। महाराष्‍ट्र के नासिक में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बस में 30 – 35 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक और तीर्थयात्री थे। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 6:45 बजे हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया।

मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे 10 लाख रुपए

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादाजी भुसे ने नासिक में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि, घायलों का सरकार की ओर से इलाज कराया जाएगा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button