ताजा खबरराष्ट्रीय

हैदराबाद में मॉर्निंग वॉक पर गईं 3 महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार सुबह एक रोगंटे खड़े कर देने वाला हादसा हो गया। यहां मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं को पीछे से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, उन्हें 25 अप्रैल को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP ने 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। भाजपा ने 4 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में बदलाव हुआ है। PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ पांच घंटे लंबी बैठक की थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया। कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ को पंजाब का अध्यक्ष बनाया गया है।

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों की लिस्ट –

  • आंध्र प्रदेश- पी पुरंदेश्वरी
  • झारखंड- बाबूलाल मरांडी
  • पंजाब- सुनील जाखड़
  • तेलंगाना- जी किशन रेड्डी

टीना अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन केस में ईडी ने की पूछताछ

मुंबई। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी मंगलवार को फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन केस में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। एक दिन पहले ही सोमवार को फेमा मामले में अनिल अंबानी का बयान दर्ज किया गया था। यह पूछताछ अनिल और उनकी पत्नी पर विदेश में मौजूद संपत्ति को छिपाने और फंड के मूवमेंट से जुड़ी है। अनिल अंबानी यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इससे पहले 2020 में भी ईडी के सामने पेश हुए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button