ताजा खबरराष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने ED केस में जमानत याचिका की खारिज

नई दिल्ली। आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (3 जुलाई) को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और बेनॉय बाबू को भी जमानत देने से इनकार कर दिया।

जमानत देने से इनकार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को मनीष सिसोदिया ने चुनौती दी थी। जिसको लेकर जस्टिस दिनेश शर्मा ने कहा- नायर के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, मामले में वह मनीष सिसोदिया के सहयोगी थे। ट्रायल कोर्ट के आदेश में कोई खामी नहीं है, जिसने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

पंजाब BJP अध्‍यक्ष बन सकते हैं सुनील जाखड़, अश्वनी शर्मा ने दिया इस्तीफा

अश्वनी शर्मा और सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)

अमृतसर। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब बीजेपी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। अश्वनी शर्मा ने पंजाब BJP का प्रधान पद छोड़ दिया है। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब  में भाजपा के नए प्रधान की नियुक्ति को लेकर सुनील जाखड़ का नाम चर्चा में सबसे से ऊपर ऐसे में भाजपा सुनील जाखड़ को पंजाब का नया प्रधान बना सकती है।

PM आवास के ऊपर देखा गया ड्रोन, तलाश में जुटी एजेंसियां

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी देखने वाली SPG ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी है। सूचना मिलते ही दिल्ली इलाके के बड़े अधिकारी और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है।

महाराष्ट्र के नागपुर में पिकनिक मनाने गए पांच लोग झील में डूबे

नदी में डूबने से मौत।
फाइल फोटो

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने हिंगना गए पांच लोग झील में डूब गए। पुलिस के मुताबिक, आठ दोस्त हिंगना क्षेत्र में स्थित जिल्पी झील पर पिकनिक मनाने गए थे। वहां टहलने के दौरान के किनारे कुछ युवक झील में नहाने चले गए। जिसके बाद एक दूसरे को बचाने की कोशिश में कम से कम पांच लोग डूब गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि, रात करीब 10 बजे ऋषिकेश परेड (21), वैभव वैद्य (20), राहुल मेश्राम (21), नितिन कुंभारे (21) और शांतनु अरमरकर (22) के शव पानी से बाहर निकाले गए। वहीं इसमें आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button