ताजा खबरराष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 1 जुलाई से 31 अगस्त चक चलेगी यात्रा

अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन के लिए यह तीर्थ यात्रा प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है। अधिकारियों के मुताबिक, अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

इंदौर में 20 पेटी देसी व विदेशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

फाइल फोटो

इंदौर। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सांवेर थाना क्षेत्र के एक घर से 20 पेटी देसी व विदेशी शराब पकड़ी है। आबकारी कंट्रोलर राजीव मुद्गल ने बताया कि, आरोपी घर से ही शराब बेचने की फिराक में था। वहीं आबकारी विभाग ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सोमवार (17 अप्रैल) को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली की नई शराब नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर दर्ज किए गए मामले में उनकी हिरासत बढ़ाई गई है।

तेलंगाना में BJP नेता नीरजा रेड्डी की सड़क हादसे में मौत

कुरनूल। तेलंगाना में रविवार को सड़क हादसे में कुरनूल के अलुरु से BJP प्रभारी और पूर्व विधायक नीरजा रेड्डी की मौत हो गई। वह हैदराबाद से कुरनूल आ रही थी, तभी तेलंगाना के बाचुपल्ली में टायर फटने से उनकी कार पलट गई। उन्हें श्री चक्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नीरजा रेड्डी राज्य में एक प्रसिद्ध राजनीतिक हस्ती थीं।

दिल्ली में 26 अप्रैल को होगा मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव

शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी (MCD) में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए दोबारा से चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी ने अपने मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा कर दी है। आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि, चुनाव में शैली ओबेरॉय ही AAP की मेयर प्रत्याशी होंगी। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल AAP के प्रत्याशी होंगे। मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन फाइल करने के लिए 18 अप्रैल को आखिरी दिन है।

पंजाब में भाजपा नेता को बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में भाजपा नेता बलविंदर गिल को रविवार रात दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। उन्हें अमृतसर के पास जंदिआला गुरु में उनके घर के बाहर गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने उनके घर की घंटी बजाई और जैसे ही भाजपा नेता गिल ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी। गिल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वे पंजाब भाजपा के SC मोर्चा के महासचिव हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button