
अंडमान-निकोबार आईलैंड में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार दोपहर 2:59 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता आंकी गई। भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुसकान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले दोपहर 1.16 बजे भी अंडमान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई थी।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
हिसार। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की गाड़ी रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार के घिराय गांव में बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी के सामने नील गाय आ गई और हादसा हो गया।
26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनावों के लिए तारीख का एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि, अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है। मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे BJP में होंगे शामिल
बीजेपी के निशाने पर अब विपक्ष के बुजुर्ग नेताओं की युवा पीढ़ी दिख रही है। पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, फिर किरण कुमार रेड्डी, उसके बाद भारत के पहले देशी गवर्नर जनरल राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसावन। वहीं अब अकाली दल के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर सिंह इकबाल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे।
कर्नाटक : कांग्रेस ने पूर्व सांसद बीएन चंद्रप्पा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के नेता और पूर्व सांसद बीएन चंद्रप्पा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। अभी डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे।