ताजा खबरराष्ट्रीय

भोपाल के इकोलॉजिकल पार्क में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को दी सूचना

भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स में स्थित इकोलॉजिकल पार्क में गुरुवार (6 अप्रैल) को भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई है। आग को काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियों को सूचित किया गया है। इस क्षेत्र में स्थित ये एक बड़ा पार्क है, जो बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। ये व​न विभाग के अंतर्गत आता है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को दी है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर का मददगार गिरफ्तार

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार देर रात सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक जिंदा चीनी ग्रेनेड और एक-47 की 12 गोलियां बरामद की गईं हैं। पुलिस ने 26 AR और तीसरी बटालियन CRPF ने नहर रोड अलोसा के पास नाका लगाया था। आरोपी के खिलाफ पीएस बीपीआर में यूएपीए की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, तीन महीने में तीसरी घटना

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार को भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि, बुधवार को अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। जिसके चलते वंदेभारत एक्सप्रेस के C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। ऐसे में 05:45 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को 09:45 बजे के लिए री-शेड्यूल किया गया। ये विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में होने वाली तीसरी घटना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button