
जयपुर। राजस्थान में डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स में सहमति बन गई है। कुल 8 मांगों पर सहमति बनी है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया। बता दें कि, राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले 15 दिन से अधिक समय डॉक्टरों की हड़ताल जारी थी।
मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है।
मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी।#RightToHealth
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2023
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि, मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक में कहा गया है कि राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी पूर्व भुगतान के आपातकालीन चिकित्सा सेवा मिलेगी, जिसमें निजी प्रतिष्ठान भी शामिल हैं।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में FIR
मुंबई। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई FIR दर्ज की गई है। शिरडी के साईं बाबा पर दिए बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
बेंगलुरु-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट की शमशाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) की तेलंगाना के शमशाबाद में इजरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते मंगलवार (4 अप्रैल) सुबह करीब 6:15 बजे इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। DGCA के मुताबिक, फ्लाइट में 137 पैसेंजर्स सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार
नई दिल्ली। देश से फरार हुए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद से बॉक्सर को मैक्सिको में पकड़ा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को इस हफ्ते के अंत तक भारत लाया जाएगा।
यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने देश के बाहर किसी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। अगस्त 2022 में बिल्डर अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के बाद से दीपक बॉक्सर फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने ही दीपक बॉक्सर को भारत से फरार होने में मदद की थी।
Delhi Police Special Cell team detained gangster Deepak Boxer in Mexico with the help of FBI. He was absconding in many cases including murder of a builder in Delhi's Civil Lines & might be brought to India in a day: Delhi Police Sources pic.twitter.com/rosjOOUkAf
— ANI (@ANI) April 4, 2023