ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव बोले- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, देश में 140 दिन बाद कोरोना के 1300 नए मामले दर्ज

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1300 नए मामले आए, जो 140 दिन बाद कोविड के दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि “कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में 93977 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। अमेरिका में 19%, रूस में 12.6%, चीन में 8.3%, दक्षिण कोरिया में 8% और भारत 1% मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।”

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल एक्टिव केस – 7,605

कुल संक्रमित – 4,46,99,418

कुल डिस्चार्ज – 4,41,60,997

कुल मौतें – 5,30,816

दैनिक पॉजिटिविटी दर – 1.46%

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर – 1.08%

मृत्यु दर – 1.19%

रिकवरी दर – 98.79%

COVID-19 के XBB.1.16 वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना और सीजनल इन्फ्लूएंजा पर बैठक की थी। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

CP जोशी बने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष

जयपुर। भाजपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए सांसद सीपी जोशी को पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी को डॉ. सतीश पूनियां के स्थान पर भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में संगठन महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जोशी की नियुक्ति के आदेश जारी कर कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

बता दें कि, डॉ. पूनियां तीन साल से अधिक समय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और संगठन ने उनके अच्छे काम को देखते हुए पिछले दिनों ही उनका कार्यकाल बढ़ाया था। माना जा रहा था कि अब विधानसभा चुनाव तक प्रदेश अध्यक्ष यही रहेंगे, लेकिन गुरुवार को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया। डॉ. जोशी लगातार दूसरी बार चित्तौड़गढ़ से सांसद चुने गए थे और इससे पहले भी वह विभिन्न पदों पर काम कर चुक हैं।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में तीन मंजिला इमारत गिरी, 3 की मौत

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रामजोगी पेटा में तीन मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। सी. श्रीकांत (CP, विशाखापट्टनम) ने बताया कि, प्रथम दृष्टया पता चला है कि बगल की जमीन को नींव के लिए खोदा था, जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई। कल भी बगल की ज़मीन में बोरवेल का काम चल रहा था। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

अर्जेंटीना में 6.5 और चिली में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप

अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 दर्ज की गई। सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में एक छोटा सा शहर है। वहीं चिली के इक्विक में बुधवार-गुरुवार की रात 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया। दोनों जगह आए भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button