ताजा खबरराष्ट्रीय

अमेठी में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, एक युवक की मौत

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में सुलतानपुर-रायबरेली मार्ग पर सोमवार की सुबह काजी पट्टी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमर सिंह ने सोमवार को बताया कि, आज सुबह काजी पट्टी के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे ट्रक खलासी सुनील कुमार (26) की मौत हो गई। वह जनपद बस्ती के निवासी थे। एसएचओ ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का कारण एक ट्रक चालक को नींद आ जाना बताया है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

TMC नेता तापस रॉय का पार्टी और विधायकी से इस्तीफा

कोलकाता। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बीते कुछ समय पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे। तापस ने सोमवार को अपना फैसला बताते हुए कहा कि, इस साल जनवरी को मेरे घर पर ED के छापे पड़े। इस दौरान पार्टी ने मेरा साथ नहीं दिया। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब मैं आजाद पक्षी हूं। तापस रॉय बारानगर से TMC के विधायक हैं।

तापस ने कहा, “मैं महसूस कर रहा था कि पार्टी में इज्जत नहीं हो रही है। कई बार ऐसे मौके आए, जब मुझे यह महसूस हुआ। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। ED की टीम 12 जनवरी को मेरे घर पर आई थी। इतने दिन गुजर गए, लेकिन पार्टी ने कोई सपोर्ट या सहानुभूति नहीं जाहिर की।”

तेलंगाना में पेड़ से टकराई कार, पांच लोगों की मौत; 4 घायल

वानापर्थी। तेलंगाना के वानापर्थी जिले में सोमवार तड़के एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब कार में सवार लोग बल्लारी से हैदराबाद जा रहे थे। इस दौरान कार चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और कार जिले के कोथाकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल लोगों में तीन गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल के लिए वानापर्थी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button