भोपाल

ड्रीम पूरा करने में पापा बने मोटिवेशन, संघर्ष से सक्सेस तक हर कदम रहे साथ

फादर्स डे स्पेशल : सिटी के यंग अचीवर्स ने शेयर किए पापा के लिए अपने जज्बात

बच्चों के लिए पापा सुपरमैन होते हैं। बच्चों की सफलता में पिता का भी उतना ही सहयोग होता है, जितना मां का। इस फादर्स डे पर हम ऐसे ही पिता से रूबरू करा रहे हैं, जो अपने बच्चों के मोटिवेट भी हैं और उनके संघर्ष से लेकर सफलता तक हर कदम पर उनके साथी भी।

पापा ने मेरे गाने की रिंगटोन लगाई : आकृति मेहरा

यूट्यूब सनसेशन बनकर उभरीं भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा का इस साल वेलेंटाइन डे पर सिंगर जावेद अली के साथ आया गीत खासा चर्चित रहा है। आकृति अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता आरके मेहरा को देती हैं। वो कहती हैं- मेरा म्यूजिक से परिचय कराने वाले पापा ही थे। उन्होंने मुझे गाने सुनाए और गुरुओं से शिक्षा दिलाना शुरू की। मुझे नहीं लगता कि मेरे ड्रीम को कोई इतना सपोर्ट से कर सकता था। मेरी हर छोटी-सी लेकर बड़ी सफलता पर पापा को इतनी खुशी होती है कि बयां करना मुश्किल है। अभी उनके मोबाइल में मेरे ही गाने की रिंगटोन बजती है। वह मुझे गाइड करते हैं, डांटते भी हैं, लेकिन एक ट्रू सपोर्टर की तरह साथ होते हैं। वह सिविल इंजीनियर हैं और इसलिए उनसे प्रेरित होकर मैंने भी सिविल में बीटेक किया है। अब पीएचडी में भी पापा सपोर्ट कर रहे हैं।

पोस्टर देखकर दंग रह गई : ऐश्वर्या खरे

जी टीवी के चर्चित शो भाग्यलक्ष्मी में लीड रोल कर रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे के लिए पापा रवि खरे सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। ऐश्वर्या कहती हैं- हम तीन बहनों को पापा ने हमेशा अपने मन का काम चुनने की आजादी दी। वह एक सपोर्ट सिस्टम के रूप में साथ थे। तभी मुंबई तक का सफर आसान हो पाया। पापा, अपनी भावनाओं को अनोखे अंदाज में दिखाते हैं। मुझे जी सिने अवॉर्ड मिलने पर वह बहुत खुश और प्राउड फील कर रहे थे। जब दिवाली पर मैं घर पहुंची तो दंग रह गई। घर से बाहर मेरा बड़ा-सा पोस्टर लगा हुआ था। मैं छोटी थी तो मैं अपनी जिंदगी की हर छोटी-छोटी बात के लिए उनके पास दौड़कर जाती थी और वो बड़े धीरज से मुझे सबकुछ समझाते थे। मैंने उनसे जो सबक सीखे हैं, उन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगी।

 

पिता और गुरु एक साथ : अल्लावाले ब्रदर्स

मोहम्मद समी अल्लावाले और मोहम्मद सौलत अल्लावाले पिछले 15 सालों से अपने पिता सलीम अल्लावाले के साथ तबला वादन में तिगलबंदी कर रहे हैं। वह दोनों कहते हैं पापा स्टेज पर बेहद दोस्ताना माहौल रखते हैं, ताकि परफार्मेंस पर किसी तरह का प्रेशर न हो। वहीं तबले की शिक्षा के वक्त एक दम गुरु-शिष्य परंपरा का पालन होता है। पापा ने हमें छह घरानों की तालीम दी है और यह शिक्षा अभी भी जारी है। पापा, घरानेवार शिक्षा में ही विश्वास करते हैं। उनका मानना है कि संगीत में कोई μयूजन नहीं होता। रियाज को लेकर पापा थोड़े सख्त हैं। लेकिन इस अनुशासन ने हमें जीवन में भी सफलता की राह दिखाई है। हम पापा के साथ देशविदेश में परफॉर्म कर हर बार कुछ नया सीखते हैं।

पापा मेरे हीरो हैं : तनिष्का हतवलने

नन्हीं-सी उम्र में भरतनाट्यम में अपनी खास पहचान बनाने वाली तनिष्का पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बन चुकी है। तनिष्का के लिए उनके पापा उनके हीरो हैं। तनिष्का कहती हैं – मेरे पापा ने हमेशा मुझे एक परी की तरह ट्रीट किया है और मेरे बिना कुछ कहे मेरे सभी सपने पूरे किए हैं। वो मुझे हर मुश्किल से बचाते हैं। जब कभी नर्वस होती हूं तो मुझे हंसाते हैं। पापा का नाम विशाल है और उसी तरह से उनका दिल भी है। जब कभी कोई गलती कर देती हूं तो इतने अच्छे से समझाते हैं कि सारे डर निकल जाते हैं। उन्हीं से मुझे विश्वास और हिम्मत मिलती है। मैं हमेशा लाइफ में अपना बेस्ट देना चाहती हूं ताकि पापा को हमेशा मुझ पर प्राउड रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button