
नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (5 फरवरी) को AAP नेता मनीष सिसोदिया को कस्टडी पैरोल में सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी है। बैठक के दौरान डॉक्टर भी उनसे मिलेंगे। अगले आदेश तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। सिसोदिया की नियमित जमानत पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को दोपहर 2 की जाएगी।
4.4 तीव्रता के भूकंप से हिली अंडमान की धरती
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सोमवार सुबह 04:13:17 बजे आया। अडंमान में यह भूकंप अक्षांश: 12.78, लंबाई: 93.17 और 67 किमी की गहराई में था। भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
One Comment