अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान; बोले- भगवान राम सभी के आस्था के केंद्र हैं

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की। उन्होंने संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘भगवान राम किसी एक राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं, बल्कि वह हर किसी के आदर्श हैं और देश की संस्कृति हैं।” सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में दीये जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं निकट भविष्य में अयोध्या मंदिर जरूर जाऊंगा।” उन्होंने कहा कि जाखू में भगवान राम की एक प्रतिमा बनाई जाएगी।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

अरुणाचल प्रदेश के हवाई में खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। हादसे में गाड़ी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्घटना 18 जनवरी को हवाई-चिंगवंती मार्ग पर हवाई से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान दिलीप डेका (26), पुनित बसोतिया (31) और नागंद्र शाह (50) के रूप में हुई और ये सभी तिनसुकिया के एक मोटरखाने में काम करते थे। वे किसी गाड़ी की मरम्मत के लिए हवाई गए हुए थे। जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

मुंबई के डॉ. अंबेडकर हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों का रेस्क्यू किया गया

फाइल फोटो

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में विक्रोली ईस्ट इलाके में स्थित डॉ. अंबेडकर हॉस्पिटल में आग लग गई। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर सर्विस के अधिकारी के मुताबिक, रविवार देर रात 1.47 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने देर रात करीब 2.25 बजे आग पर काबू पा लिया। इस दौरान छह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाए गए मरीजों की पहचान शिवाजी धेले (65), विमल तिवारी (60), यशोदाबाई राठौड़ (58), कांताप्रसाद निर्मल (75), अरुण हरिभगत (64), और सुष्मिता घोकशे (23) के रूप में हुई। इन लोगों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इराक में US एयरबेस पर ईरान समर्थित आतंकियों का हमला

ईरान समर्थित आतंकवादियों ने शनिवार को पश्चिमी इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस को निशाना बनाकर कई रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि इन हमलों में कई अमेरिकी कर्मी घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया। एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि, 20 जनवरी को शाम करीब 6:30 बजे (बगदाद के समय के अनुसार) पश्चिमी इराक में अल-असद एयरबेस को निशाना बनाते हुए ईरान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कई बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च किए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button