राष्ट्रीय

दिल्ली आबकारी नीति मामले में KCR की बेटी कविता के सीए को राहत, बुचिबाबू गोरांटला को मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी बुचिबाबू गोरांटला को सोमवार को जमानत मिल गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को सशर्त जमानत दी। सीबीआई की टीम ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुचिबाबू गोरांटला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

सीबीआई ने सीए बुचिबाबू गोरांटला को दिल्ली शराब नीति को बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुचिबाबू पर हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने का भी आरोप है।

CM केजरीवाल ने किया आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। 2 महीने से बंद इस फ्लाईओवर को आज शाम 5 बजे से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी से जोड़ा गया है। फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी। 6 लेन वाला ये फ्लाईओवर 1425 मीटर लंबा है।

अमेरिका के जॉर्जिया में हाउस पार्टी के दौरान फायरिंग, 2 की मौत

जॉर्जिया। अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जॉर्जिया के डगलस काउंटी में हाउस पार्टी के दौरान फायरिंग हुई। फायरिंग में 2 टीनेजर्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घर में पार्टी के दौरान 100 से ज्यादा टीनेजर्स मौजूद थे। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। गोलीबारी क्यों की गई फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

निकोबार आईलैंड और गुजरात के द्वारका में आया भूकंप

निकोबार आइलैंड में सोमवार तड़के 5.07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 रही। वहीं गुजरात के द्वारका में भी सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप धरती के 15 किमी नीचे आया। हालांकि भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button