
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (हिंडन पारीय) निमिष पाटिल ने बताया कि, रविवार रात दिल्ली के विवेक विहार स्थित अपने घर जा रहे बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में जयओम शर्मा (35) और जगबीर राघव (36) तैनात थे। शर्मा दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे, जबकि राघव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। रास्ते में चौधरी का वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और उसकी गाड़ी एक डिवाइडर को तोड़कर सड़क की दूसरी ओर खड़ी दो कारों से जा टकराई। कार चालक मनोज शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद से बिल्डर निखिल चौधरी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
खराब मौसम के कारण अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार को होने वाला जम्मू-कश्मीर का दौरा खराब मौसम के चलते टल गया है। अधिकारियों ने बताया कि, शाह को जम्मू में केंद्र सरकार के कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भाग लेने और ई-बसों सहित 1,379 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दौरा करना था। इसके अलावा 2,348 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखनी थी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि, गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा करने का भी कार्यक्रम था। उन्होंने पुंछ सेक्टर में डेरा की गली का दौरा करने और इस क्षेत्र में हाल ही में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने की योजना बनाई थी। उनका जम्मू में अनुकंपा के आधार पर कई युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने का भी कार्यक्रम था। हालांकि, मौसम की मौजूदा खराब स्थिति और पूर्वानुमान को देखते हुए दौरा स्थगित कर दिया गया है।
बिहार के सारण में बस की चपेट में आने से युवक की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गांव निवासी विष्णु देव राम का पुत्र मुकेश राम(30) रविवार की रात छपरा से मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कन्हौली संग्राम गांव के पास बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। जिसे इलाज के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते असम में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे
गुवाहाटी। असम सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे रखने का फैसला किया है। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। 7 जनवरी को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने इसकी जानकारी दी। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय भी राज्य में 22 जनवरी को ड्राई डे रहने की घोषणा कर चुके हैं।