ताजा खबरराष्ट्रीय

फेसबुक ने 41 प्रतिशत तो इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की

नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फेसबुक ने अप्रैल में उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों में से 41 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की। वहीं इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की। कंपनी के हालिया भारतीय मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार, फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की एक-चौथाई से कम शिकायतों पर कार्रवाई की। जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक पर पोस्ट की गई सामग्री अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी।

मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अन्य श्रेणियों जैसे उत्पीड़न या शोषण वाली शिकायतों में 17 प्रतिशत पर कार्रवाई की, अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री की लगभग 18 प्रतिशत शिकायतों पर और फर्जी खातों की लगभग 23 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की।

अन्य खबरें भी पढ़ें….

नोएडा में सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या

फाइल फोटो

नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 120 स्थित सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति ने सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सेक्टर आरजी रेजिडेंसी सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड ओमवीर सिंह (28) ने सोसाइटी की ऊपरी मंजिल पर जाकर वहां से छलांग लगा दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य तरीकों से इस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां रामपुर थाना क्षेत्र के झिरआई नाले के निकट एक तेज रफ्तार हाइवा ने आगे जा रहे तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान स्थानीय निवासी उदयभान सिंह व छोटू तिवारी के तौर पर हुई है।

पाकिस्तान ने 200 भारतीय मछुआरों को किया रिहा

पंजाब। पाकिस्तान सरकार द्वारा शनिवार को करीब 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया। इन्हें अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर स्थित ज्वांइट चेक पोस्ट पर BSF अधिकारियों को सौंपा गया। इन मछुआरों की नाव कथित तौर पर अरब सागर के पाकिस्तानी इलाके में चली गई थीं, जिसके बाद पाकिस्तान ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

पाक में हैं 265 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान से लौटे मछुआरे अनिकेत ने बताया, “मैं गुजरात का रहने वाला हूं। दो साल पहले मछली पकड़ते वक्त पानी के बहाव की वजह से सीमा पार चला गया था। वहां करीब 265 भारतीय मछुआरे हैं। हम सरकार से कहेंगे की उनको भी जल्द छुड़ाएं।”

संबंधित खबरें...

Back to top button