ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के कासगंज में दीवार ढहने से मलबे में दबकर चार महिलाओं की मौत

कासगंज। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई। कासगंज के CMO डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर किसी समारोह के लिए मिट्टी एकत्र करने गई थीं। मिट्टी इकट्ठा करते समय दीवार ढह गई। अभी तक 9 घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की मौत हो गई। पांच घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

आज की अन्य खबरें…

पश्चिम बंगाल के मशहूर अभिनेता मनोज मित्रा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

कोलकातासामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपने नाटकों के जरिये उठाने वाले कलाकार, लेखक एवं निर्देशक मनोज मित्रा का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण मनोज मित्रा का निधन हुआ। डॉक्टर्स के अनुसार, बंगाली रंगमंच के मशूहर कलाकार मित्रा ने मंगलवार सुबह करीब 8.50 बजे अंतिम सांस ली। कई बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण मित्रा को तीन नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। तपन सिन्हा की फिल्म ‘बंछारामर बागान’ में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर मित्रा ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की ‘घरे बाइरे’ और ‘गणशत्रु’ जैसी फिल्म में भी काम किया है। फिल्म ‘बंछारामर बागान’ मित्रा के नाटक ‘सजानो बागान’ पर आधारित थी। अपनी कॉमेडी और खलनायक की भूमिकाओं के लिए मशहूर मित्रा ने बुद्धदेव दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार, शक्ति सामंत और गौतम घोष की फिल्मों में भी अभिनय किया है।

यूपी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 से ज्यादा लोग घायल

एटा। एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे पर बारातियों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे की है। बस पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गई और शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यह बस दिल्ली के सुल्तानपुरी से बेवर के नवीगंज में बारातियों को लेकर जा रही थी। घटना की सूचना पर एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उन्हें नगरिया मोड के समीप सड़क हादसे की सूचना मिली, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है और एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूटी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button