राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास गुरुवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी कोटा से दिल्ली जा रही थी, जिसके सभी रैक कोयले से भरे हुए थे। जैसे ही मालगाड़ी सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी तो अचानक यार्ड के पास पटरी बदलते समय एक के बाद एक चार डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। घटना का जायजा लिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, दो IED बरामद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जब बारूदी सुरंग हटाने की ड्यूटी पर थी तब अवापल्ली थाना क्षेत्र में मुरदंडा कच्ची सड़क से आईईडी बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि मार्ग पर बारूदी सुरंगों को हटाने के दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने कच्चे रास्ते के नीचे बीयर की बोतलों में भरे दो आईईडी देखे। विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
तमिलनाडु के रानीपेट में सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत
रानीपेट। तमिलनाडु के रानीपेट में गुरुवार को बस और सब्जी से लदे ट्रक की टक्कर होने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये श्रद्धालु कर्नाटक के निवासी थे और चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद रोडवेज की बस से घर लौट रहे थे। दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए।