ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के चूरू में पिकअप वाहन और कार की टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत

जयपुर। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप वाहन और कार की टक्कर में पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सरदारशहर के रहने वाले खेताराम प्रजापत (55) अपनी पत्नी कलू देवी का बीकानेर में उपचार कराकर वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सरदारशहर से लूणकरणसर हाईवे पर मीतासर के पास सामने से आई बोरिंग पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। घटना में कार में सवार खेताराम, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरदारशहर थाना प्रभारी मदनलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान में 15 करोड़ का अफीम डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के मानपुर थाना व जिला पुलिस (डीएसटी) ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जो झारखंड के रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की जोधपुर में तस्करी करने आ रहे थे।

पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने अपने वाहनों पर ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ का स्टीकर लगा रखा था ताकि उन्हें कोई ना रोके। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी हेमराज उर्फ बबलू (47), सोनू निशाद (35) और मनोज सिंह (32) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मानपुर थाने में स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के नदिया में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत

फाइल फोटो

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट से चार लोगों की मौत। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याणी के एक भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में धमाका हुआ। अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमारे अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

अलवर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत, युवती घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को ट्रक और बाइक की टक्कर में दंपति की मौत हो गई और अन्य एक महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, गांव पालपुर तिजारा से बाइक पर कासम एवं उसकी पत्नी सहिला अलवर आ रहे थे। रास्ते से कासम ने अपनी बहन जुबैदा को भी साथ ले लिया। तीनों बाइक पर सवार होकर जुबैदा की बेटी के ससुराल सामोला में शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। तभी नमन होटल के समीप तेज गति से जाते हुए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सहित तीनों को घसीटता हुआ ट्रक करीब 500 मीटर तक उन्हें ले गया। कासम एवं उसकी पत्नी सहिला ने मौके पर दम तोड़ दिया और जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल जुबैदा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों शवों को जिला अस्पताल रखवाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button