
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया। यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर लगे बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। उतरे डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हो गया है और न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही दोपहर से पहले शुरू हो जाने की संभावना है। एनएफआर अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे।
आज की अन्य खबरें…
रोहतास में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल
बिहार में रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सोनी गांव के पास आरा-सासाराम मार्ग पर दौड़ का अभ्यास कर रहे तीन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। मृतकों की पहचान सोनी गांव निवासी दीपक कुमार (22) और सत्येंद्र कुमार (23) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में घायल प्रिंस कुमार को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है। शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पश्चिम चंपारण में डूबने से दो बच्चों की मौत
बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में मंगलवार को चंद्रावत नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि जीउतिया पर्व के दौरान गांव के बच्चे नदी में नहाने गए थे, उन्हीं लोगों के साथ यह बच्चे भी चले गए थे। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। लगातार कार्रवाई की जा रही है। मृतक बच्चों की पहचान बलुआ निवासी शकील अहमद के पुत्र अफान (12 वर्ष) और आजाद अहमद के पुत्र मुराद (9 वर्ष) के रूप में हुई है।