अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान में वोटिंग की बदली तारीख, 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान; जानें वजह..

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सुझाव के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है। बुधवार को आयोग ने एक बयान में कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ ही मीडिया ने भी बताया कि 23 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के कारण विवाह के शुभ मुहुर्त हैें। इसके साथ ही इस दिन बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे। इस पर विचार करने के बाद आयोग ने राज्य में मतदान की तारीख में बदलाव का  निर्णय ले लिया ।

आयोग के अनुसार, सुझावों में कहा गया था कि 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादी-विवाह का असर मतदान पर पड़ सकता है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने केवल वोटिंग की तारीख में ही बदलाव का फैसला लिया। आयोग से मिले नए शेड्यूल के अनुसार प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर रहेगी। 7 नवंबर को स्क्रूटनी और 9 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है। राज्य में 25 नवंबर को होने वाले मतदान की गणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को ही कराई जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चार अन्य राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनावी कार्यक्रमों के साथ ही की थी। राजस्थान को छोड़कर अन्य चारों राज्यों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज की अन्य खबरें…

मिजोरम विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

आइजोल। मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता लालरिनलियाना सेलो ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह राज्य में विकास की शुरुआत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चाल्फिल सीट जीतने वाले सेलो को अगले माह नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएफ ने टिकट देने से इंकार कर दिया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुरुवार को भाजपा में शामिल किए जाने की संभावना है। सेलो ने विधानसभा उपाध्यक्ष एच लालबियाकज़ौवा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा- मिजोरम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है… मैं अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में शामिल होऊंगा। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 7 नवंबर को एक ही चरण में होंगे जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

भिवानी में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

भिवानीहरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कार में सवार सभी पांच दोस्तों और ट्रक चालक के सहायक की मौत हो गई है। कार सवार युवक सेरला गांव की तरफ से आ रहे थे और उनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई और उसमें (कार में) सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान कार ट्रक से टकराई उस समय ट्रक ड्राइवर का सहायक पीछे से रस्सियां ठीक कर रहा था तथा इस हादसे में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बुढ़ेडा वासी नसीब उर्फ मोलड़ (27) , विकास महला (28), लाडियावाली वासी प्रदीप(30), इंदीवाली निवासी रवि (22) और जितेंद्र (30) के रूप में हुई। मृतक ट्रक सहायक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी के गोंडा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, एक मजदूर की मौत; 3 घायल

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर कस्बे में एक मकान की छत ढाली जा रही थी, इस बीच छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसके मलबे में दबकर बलवीर (20) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमरजीत (25), शिवकुमार (40) व धर्मराज (38) घायल हो गए। घायलों को इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ है।

जम्मू के पुंछ में गोली लगने से मादक पदार्थ तस्कर की मौत

फाइल फोटो

जम्मू जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के दौरान सेना के जवान की गोली लगने से घायल हुए एक तस्कर की बुधवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ जिले के करमारा गांव के रहने वाले यासिर नजीर (22) को गुलपुर सेक्टर से घायल अवस्था में गिरफ्तार किए जाने के बाद 24 सितंबर को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि सेना के जवानों ने नजीर पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था और जवान द्वारा रूकने का इशारा करने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से मादक पदार्थ का एक पैकेट जब्त किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button