
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। क्रालपोरा इलाके में किराए के आवास में पांचों लोग मृत पाए गए हैं। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
J&K | Five members of a family including two children from Uttar Pradesh were found dead at their rented accommodation in Kralpora area of Kupwara district today.
Block medical officer of Kralpora said that all five people died due to suffocation. pic.twitter.com/CL36sCJHfB
— ANI (@ANI) February 8, 2023
आज की अन्य खबरें….
दिल्ली में तीसरी क्लास की बच्ची से रेप, स्पोर्ट्स टीचर गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई। स्पोर्ट्स के टीचर ने तीसरी क्लास की बच्ची के साथ रेप किया। दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 376/506 और POCSO एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू अशोक नगर के एक स्कूल में बच्ची पढ़ाई करती थी।
छावला गैंगरेप-मर्डर केस में बरी हुए आरोपियों के खिलाफ SC में रिव्यू पिटीशन दायर
साल 2012 के छावला गैंगरेप-मर्डर केस में बुधवार को बरी हुए आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की गई है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में फिर से सुनवाई पर विचार करने का आग्रह किया है। जिसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इस मामले की सुनवाई और इसमें तीन जजों की बेंच के गठन के लिए तैयार हो गए हैं।
बता दें कि साल 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में एक युवती के साथ कथित रूप से गैंगरेप और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा मौत की सजा पाने वाले तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया था। इसी आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है।
Solicitor General Tushar Mehta urges the top court seeking an urgent hearing on the review petition and to consider an open court hearing of the matter.
CJI DY Chandrachud says he will consider the plea and constitute a three-judge bench headed by him.
— ANI (@ANI) February 8, 2023
महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया, दिल्ली में कर रही थीं विरोध-प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ संसद भवन के पास महबूबा मुफ्ती प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के साथ मौजूद पीडीपी नेताओं को भी हिरासत में लिया है।

पाकिस्तान : कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी बस, 30 की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को यह हादसा हुआ है।
