ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

राजस्थान : कार नहर में गिरी, तेज बहाव बह गए दो भाई; एक तैरकर किनारे पर आ गया, दूसरा लापता

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में बड़ा हादसा हो गया। कैथून थाना क्षेत्र में एक कार के नहर में गिरने से हादसा हो गया। दो भाई पानी की तेज बहाव में बह गए। पुलिस के गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दो भाइयों में से एक की पहचान मनोज मीणा (27) के रूप में हुई, जो अभी भी लापता है। जबकि, उसका भाई अनिल मीणा (24) तैरकर किनारे पर आने में कामयाब रहा। दुर्घटना उस वक्त हुई, जब दोनों कोटा से अपने घर देवली मांझी गांव जा रहे थे। कैथून के थाना प्रभारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नागरिक सुरक्षा व राज्य आपदा मोचन बल की टीम और गोताखोरों का दस्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात खोज अभियान शुरू किया गया। गोताखोरों के दस्ते ने कार को नहर में लगभग सात फीट की गहराई पर फंसा हुआ पाया और रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि मनोज अभी भी लापता है और उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर बीमा घोटाले में ईडी ने 36 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर बीमा घोटाले के सिलसिले में दो कंपनियों- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स की 36 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की सावधि जमाएं और जमीन कुर्क की है। केंद्रीय एजेंसी ने संपत्ति कुर्क करने के लिए धन शोधन रोधक अधिनियम (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में एक कथित बीमा घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के क्रम में की गई है। यह मामला जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मचारियों, सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी की निविदा जम्मू-कश्मीर वित्त विभाग द्वारा ‘फर्जीवाड़ा’ कर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड (RGIPL) को देने से संबंधित है।

इसे कथित तौर पर ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (TRBL) के साथ ‘मिलीभगत’ कर अंजाम दिया गया था। धनशोधन का मामला सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़ा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के इस बारे में रिश्वत की पेशकश किए जाने संबंधी दावे के बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने पिछले साल मलिक से इस मामले में पूछताछ की थी। उन्होंने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते समय उन्हें कथित बीमा घोटाले से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में धनशोधन के आरोप की जांच के क्रम में आरजीआईपीएल की 32.53 करोड़ रुपये की सावधि जमाएं और टीआरबीएल की अनुषंगी ग्लोबस ट्रेड लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर खरीदी गई 4.04 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की है। ईडी ने कहा कि कुर्क की गई इन संपत्तियों की कुल कीमत 36.57 करोड़ रुपये है।

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, दो बच्चे घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। गुब्बारा फटक इलाके में बच्चों से भरी स्कूल वैन सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। बता दें कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। घटना के बाद सभी बच्चे दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button