इंदौरमध्य प्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: लगातार 5वीं बार इंदौर नंबर-1, देश के सबसे स्वच्छ शहर में बनाया रिकॉर्ड

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के नतीजे आज घोषित हुए है। जिसमें इंदौर 5वीं बार नंबर-1 बना है। देश का सबसे स्वच्छ शहर का रिकॉर्ड बनाया। करीब 12 करोड़ का सफाई मित्र और 5 स्टार रेटिंग भी किया अपने नाम। वर्ष 2017 से इंदौर देशभर में नंबर-1 पर आ रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के 342 साफ शहरों को सम्मानित किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति कोविंद ने इंदौर के अधिकारी को पुरस्कार से सम्मानित किया। एमपी के कई शहरों ने अच्छी रैंकिंग पाई है। आज मप्र को कुल 35 अवार्ड मिलेंगे।

अवार्ड कार्यक्रम में ये हुए शामिल

राष्ट्रपति कोविंद ने नंबर-1 पर रहे इंदौर को अवार्ड दिया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंच पर मौजूद हैं। इंदौर का अवार्ड लेने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल आदि दिल्ली पहुंचे थे। भोपाल से भी कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021

  • इस साल 4320 शहरों ने की थी देशभर से भागीदारी।
  • 6000 अंकों का था स्वच्छ सर्वेक्षण-2021।
  • भोपाल को मिले 4783.53 अंक।
  • 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में मप्र के चारों महानगर टॉप-20 में शामिल।

संबंधित खबरें...

Back to top button