जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पत्थर की एक खदान में करीब 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक इमरत सिंह ने बताया कि घटना के समय मजदूर खदान में काम कर रहे थे। तभी 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान गिर गई। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल, हादसे को लेकर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
महाराष्ट्र के वैतरणा नदी में नौका पलटी, 18 मजदूरों को बचाया गया; दो लापता
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह वैतरणा नदी में 20 मजदूरों को ले जा रही एक नौका पलट गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 18 मजदूरों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब मजदूर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी कंपनी की नौका में सवार होकर जा रहे थे। परियोजना के तहत नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जब नौका नदी के बीच में थी, तब वह पलट गई। जिसके बाद सभी मजदूर नदी में गिर गए। घटना के बारे में पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, दो मजदूर अभी भी लापता हैं, स्थानीय लोगों और मछली पकड़ने वाले समुदाय के सदस्यों की मदद से बचाव अभियान जारी है।
तेलंगाना में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी, दो मजदूरों की मौत; 7 अन्य घायल
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मोइनाबाद इलाके में एक निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई। इस दौरान दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब वहां निर्माण कार्य जारी था। परिसर की दीवार मजूदरों के एक समूह पर गिर गई। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई। उसने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, हादसे की जांच जारी है।
सिवनी-जबलपुर मार्ग पर हादसा, ट्रक से टकराकर बाइक सवार 3 लोगों की मौत
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में आज ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिवनी-जबलपुर मार्ग पर छपारा थाना क्षेत्र के छपाराकला के पास हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्तियों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। बता दें कि तीनों बाइक सवार सिवनी जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनका वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दोनों में से एक वाहन रांग साइड पर था। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है। मामले की जांच की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जूट मिल में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में फोरशोर रोड के पास स्थित जूट मिल का एक हिस्सा सोमवार को आग लगने से जलकर खाक हो गया। आधिकारियों ने बताया कि आग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 5 बजे धुआं और आग की लपटें देखे जाने के बाद दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि फोरशोर रोड पर विजयश्री जूट मिल में लगी आग को बुझाने के लिए कम से कम तीन दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से स्टोर रूम में रखे तैयार जूट के ढेर नष्ट हो गए। हावड़ा जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में भी 10 नवंबर को भी भीषण आग लग गई, जिसमें तीन कारखाने और एक गोदाम जलकर खाक हो गए।
अमेरिका में कार की चपेट में आने से भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौत
न्यूयॉर्क। अमेरिका के ओहायो राज्य में कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ओहायो राज्य के राजमार्ग के गश्ती दल ने कहा- ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल शनिवार शाम जब एक सब स्टेशन मार्ग पर जा रहे थे, तभी एक कार ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में पटेल को काफी गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस कार ने पटेल को टक्कर मारी उसे एक 25 वर्षीय युवक चला रहा था। फिलहाल, दुर्घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।