अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Tamil Nadu : कृष्णागिरि में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत; कई घायल, सीएम ने किया मदद का ऐलान

कृष्णागिरि तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को जोरदार विस्फोट हो गया। इस दौरान तीन महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव सेवाकर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास कुछ दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजन को 3-3 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है। फिलहाल, पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगा रही है।

आज की अन्य खबरें…

बंगाल में TMC के एक नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कैनिंग। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत सदस्य के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आगे बताया कि मगराहाट पूर्वी ग्राम पंचायत सदस्य मैमुर घरामी शुक्रवार देर रात जब घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चला दी। अपराधियों ने उनकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उनपर किसी नुकीली चीज से भी वार किया। फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई है या निजी दुश्मनी की वजह से। बता दें कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की।

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत; 20 से ज्यादा घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात दो निजी बसों की टक्कर में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, 20 से अधिक लोग घायल हो गए। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सुनील कडास्ने ने बताया कि करीब ढाई बजे NH-53 पर मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी, जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। तभी नासिक जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी दौरान वे सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। घटना के बाद एक बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मेक्सिको में वैन दुर्घटनाग्रस्त, होंडुरास के 5 प्रवासियों की मौत; 18 घायल

(फाइल फोटो)

मेक्सिको सिटी मेक्सिको के दक्षिणी खाड़ी तटीय राज्य टबैस्को में कर्डेनस शहर के पास एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में होंडुरास के पांच प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में चार महिलाएं और दो वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में भी कम से कम छह बच्चे शामिल हैं। बता दें कि जिस प्रकार की वैन में ये 23 प्रवासी सवार थे, उसका इस्तेमाल दक्षिणी मेक्सिको में लोगों के आवागमन और प्रवासियों की तस्करी के लिए अक्सर किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि वैन राजमार्ग पर फिसलकर पलट गई होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button