इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : शॉर्ट सर्किट से बिजली के खंभों में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी मची

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौश शहर में बिजली के खंभों में आग लगने का मामला सामने आया है। आनंद बाजार चौराहे के पास बिजली के दो खंभों में अचानक लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया। वहीं, बिजली विभाग द्वारा तुरंत इलाके की बिजली बंद कराई गई। मंगलवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है।

कैसे लगी आग ?

जानकारी के मुताबिक, इलाके में लगे बिजली के दोनों खंभों पर एक साथ आग लगी थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण खंभों में आग लगी है। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं, बिजली के तार के पास से पेड़ों को हटाया गया। आग लगने के कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी : इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 2 आरोपी, कई इलाकों में फैला रखा था नेटवर्क

ये भी पढ़ें- इंदौर : जिला अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर तो ऑटो में हुई महिला की डिलीवरी, स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button