
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुजुर्ग खावा में शनिवार को एक पिता ने अपने तीन वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों को देखकर आरोपी खेत में छिप गया था। वह मासूम का शव गोद में लेकर खेत में बैठा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है।
आज की अन्य खबरें…
अमृतसर में SGPC कर्मी की कार्यालय में हत्या, सेवादार ने उतारा मौत के घाट
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक लेखा लिपिक की एक सेवादार ने यहां स्वर्ण मंदिर परिसर से सटे एसजीपीसी कार्यालय में कथित तौर पर हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, एसजीपीसी सेवादार सुखबीर सिंह ने किसी मुद्दे पर विवाद के बाद कमेटी के लेखा लिपिक दरबारा सिंह पर एक धारदार हथियार से हमला किया। उन्होंने बताया कि घायल दरबारा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि दरबारा सिंह और सुखबीर सिंह के परिवार एक-दूसरे को जानते थे।
दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में आग लगी, कोई जनहानि नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित कपड़े की एक दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि, इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मोती बाजार में सुबह छह बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हालांकि सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया था। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दुकान में संभवतः शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।
हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान समेत की मौत
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के दुधला मोड़ के पास शनिवार को एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक आर्मी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, सुजानपुर टीहरा उपमंडल में हुई इस दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के सिपाही प्रशांत कुमार (21) और गौरव कुमार (25) पास के थाटी रिहाला और थाटी खैरियां गांवों के निवासी थे। भारतीय सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत गौरव की महज 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर इतनी तेजी या लापरवाही से वाहन चलाना जिससे मानव जीवन को खतरा हो) और 106 (लापरवाही मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।