ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार युवकों की मौत

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ऋषभदेव थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुजरात में मजदूरी कर अपने गांव चणावदा लौट रहे बाइक सवार एक ही परिवार के थे। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने उदयपुर में एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों की पहचान चणावदा निवासी राजेंद्र पिता लालू, विनोद पिता लक्ष्मण, डाल चंद एवं जालम चंद के रूप में की गयी है। सभी मृतक युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

आज की अन्य खबरें…

बेमेतरा में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन युवकों की मौत

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ गांव में शनिवार को कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के एक कुएं में दो युवक पंप निकालने उतरे थे। इस दौरान दोनों कुएं के अंदर बेहोश हो गए। उन्हें बेहोशी में देखकर उन्हें बचाने तीसरा युवक भी कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया। जिससे कुएं में तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और नवागढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गुटों के बीच झड़प, हमले में दो कैदी घायल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में एक कैदी ने दो अन्य कैदियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। यह घटना शुक्रवार को जेल नंबर-9 में हुई। दोनों कैदियों पर प्रतिद्वंद्वी समूह के एक कैदी द्वारा हमला किए जाने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button