ताजा खबरराष्ट्रीय

असम के मोरीगांव में जापानी बुखार से 3 लोगों की मौत, 11 का इलाज जारी

मोरीगांव। असम के मोरीगांव जिले में जापानी बुखार के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, फिलहाल 11 रोगियों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में राजमणि मेधी (22) की मौत हो गई, जिसके पिछले सप्ताह संबंधित बीमारी से पीड़ित होने का पता चला था। दो अन्य मृतकों की पहचान गगलमाड़ी की निवासी इमराना बेगम (7) और शिमुलुगुड़ी निवासी भाभाकांत नाथ (66) के रूप में हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी सुप्रिया दास ने कहा कि मलेरिया के भी पांच मामले सामने आए हैं और सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। बाढ़ का पानी कम होने के बाद जापानी बुखार और मलेरिया के मामले सामने आए हैं।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान में BSF को मिली सफलता, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास खेत से 20 करोड़ की 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद

जयपुर। राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से चार किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए। अनूपगढ़ के थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार देर रात गांव 30 एपीडी में एक खेत में चार किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से भारत में गिराई गई होगी। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 करोड़ रुपए है।

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में एक घर में विस्फोट, 3 की मौत, 3 घायल

फाइल फोटो

शिजियाझुआंग। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई के हान्डान शहर में बुधवार को एक घर में विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हान्डान आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 6:05 बजे लिनझांग काउंटी के येचेंग टाउनशिप में स्थित आवासीय घर में हुआ। लिनझांग काउंटी में आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट से घर और आसपास के वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के अन्य घरों के शीशे टूट गए। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के कारणों की जांच चल रही है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिला शव

सारंगढ़ छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या धारदार हथियार से की गई। घटना जिले के सिंगापुर गांव का है। बुधवार को सड़क किनारे कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल पर पहुंची बरमकेला पुलिस। कांग्रेस नेता की हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जल्द ही हत्या के करणों का खुलासा होने का अनुमान है। सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button