Shivani Gupta
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
7 Nov 2025
जयपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा गांव में एक महिला द्वारा अपने मासूम बेटे को फंदे पर लटका कर खुद के भी फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, चौथ का बरवाड़ा निवासी विनोद गुर्जर की पत्नी रोशनी देवी (28) ने कल रात अपने घर पर छह वर्षीय पुत्र सचिन के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त पति बाजार गया हुआ था। घर लौटने पर उसने पत्नी और बेटे को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को फंदे से उतारा। इसके बाद अचेत अवस्था में दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को मर्चुरी में रखवाया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में इस साल की शुरुआत से अब तक डेंगू के 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल की तुलना में डेंगू का प्रकोप 3.17 गुना ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन के अनुसार इस साल के पहले 27 हफ्तों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू के 520,037 मामले दर्ज किए। बुलेटिन के अनुसार सबसे ज़्यादा मामले 60.7 प्रतिशत मध्य क्षेत्र में दर्ज किए गए, उसके बाद उत्तर-पश्चिम में 24.1 प्रतिशत और उत्तर-पूर्व में 13.1 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए। इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण 392 मौतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में घटना दर प्रति 100,000 निवासियों पर 1,141 मामले है जो 13 सप्ताह से घट रही है। मृतकों में सबसे आम लक्षण बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी, दस्त और पेट दर्द थे।