अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात में IFS अधिकारी ने की खुदकुशी, रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली

दाहोद। गुजरात कैडर के भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी ने शुक्रवार को दाहोद शहर में अपने घर में कथित तौर पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दाहोद जिले के एसपी राजदीप सिंह जाला ने बताया कि आर. एम. परमार (56) ने सुबह करीब पांच बजे अपने आवास पर रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। परमार राज्य वन सेवा में रेंज वन अधिकारी के रूप में शामिल हुए और 2022 में उन्हें आईएफएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया। वह दाहोद में सामाजिक वानिकी प्रभाग के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) थे। स्थानीय सामुदायिक नेता पर्वत दामोर ने बताया- परमार के परिवार के सदस्य तेज आवाज सुनकर उनके कमरे की ओर दौड़े। उन्होंने परमार को खून से लथपथ देखा और पाया कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली।

आज की अन्य खबरें…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पानी से भरे गड्ढे में शुक्रवार को डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले में रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के केसारी गांव में आज पानी में डूबने से छह वर्षीय कार्तिक और उसकी पांच वर्षीय बहन दीपा की मौत हो गई। कार्तिक और दीपा अपने नाना के घर केसारी गांव पहुंचे थे। नाना के घर के करीब बन रहे मकान में पानी की जरूरत पूरा करने के लिए एक गड्ढा किया गया है। गड्ढे में पानी भरा हुआ था एवं दोनों भाई-बहन खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरे, जिसके बाद पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तब दोनों को बाहर निकाला गया और उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

हवाई के काउई द्वीप के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक यात्री की मौत, दो लापता

फाइल फोटो

होनोलूलूअमेरिकी राज्य हवाई के काउई द्वीप के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और दो लापता हैं। काउई पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) के अनुसार, रॉबिन्सन आर44 नामक हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे, लेकिन गुरुवार दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर नापाली तट (Napali Coast) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक प्रमुख पेटी ऑफिसर कोरिन जिल्निकी ने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे एक पैदल यात्री ने हेलीकॉप्टर को दुर्घटनाग्रस्त होते हुए देखा था। इसके बाद उसने अमेरिकी तटरक्षक और हवाई एजेंसी को इसके बारे में सूचना दी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की जांच करेगा।

पाटन में बस-ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, दो घायल

पाटन। गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार देर रात राज्य परिवहन निगम की एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए। पाटन जिले के एसपी रवींद्र पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना राधनपुर कस्बे के खारी पुल के पास देर रात करीब दो बजे हुई। बस कुछ यात्रियों को लेकर आणंद से कच्छ की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई वह संकरी थी। टक्कर में बस का चालक और सह चालक तथा ट्रक का चालक और खलासी मारे गए हैं। वहीं, दो (बस) यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें पाटन के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मारे गए दो लोगों की शिनाख्त कनुजी और लालाभाई ठाकोर के तौर पर की गई है। ट्रक के चालक और खलासी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

राजस्थान में बारातियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 2 की मौत, 13 घायल

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में पचगांव चौकी के पास कल देर रात बारातियों को ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित 13 बाराती घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिहौली थाना क्षेत्र के मरैना कस्बे से सतीश की बारात में शामिल होने के लिये बाराती ट्रक से पुरैनी गांव की ओर जा रहे थे। पचगांव चौकी के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलट गया। इससे सुरेश (50) और राजू (40) की मौत हो गई, जबकि राकेश (30), राजवीर (33), पप्पू (35), टीटू (30), कालीचरण (60), बृजमोहन (30), प्रवेश (8), मुन्नालाल (65), अविनाश (8), मुकेश (35), मोहित (15) और धोनी (12) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बबलू (35) की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर भेज दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button