
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बुधवार को कार से टकराने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। बागपत नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि आज दोपहर रोडवेज बस मेरठ से बागपत की तरफ जा रही थी, तभी गांव डौला के पास आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने पर बस उससे टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए पिलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भर्ती कराया गया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
आज की अन्य खबरें…
कैमरून के पश्चिमी क्षेत्र में यात्री बस पलटी, पांच की मौत, 25 घायल

याओंडे। कैमरून के पश्चिमी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक यात्री बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय बस डीशांग शहर के ला फलाइज़ इलाके में एक पहाड़ी से उतर रही थी। घायलों का इलाज डीशांग के क्षेत्रीय अस्पताल एनेक्सी में भर्ती कराया गया। पीड़ितों में बच्चे, किशोर और महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर विद्यार्थी हैं, जो सेमेस्टर पूरा कर चुके थे और देश के दूसरे हिस्सों में छुट्टियां बिताने के लिए यात्रा कर रहे थे। परिवहन मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, मध्य अफ़्रीकी देश में हर साल करीब 1,500 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। कैमरून ने जून की शुरुआत में देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक अधिकारियों की तैनाती सहित सख्त सड़क सुरक्षा उपायों की शुरुआत की है और एक अभियान शुरू किया है।
राजस्थान के भिवाड़ी में कारखाने में लगी भीषण आग, 4 की मौत, 10 घायल
जयपुर। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके में कारखाने में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कारखाने में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वहां धुआं होने के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके, देर रात कारखाने से तीन और शव बरामद किए गए। दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, दो शवों को घटनास्थल से निकालने की प्रक्रिया चल रही है। यह हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने में हुआ। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।