
काबुल। अफगानिस्तान में पक्तिया प्रांत के एक गांव में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनीखाइल जिले के जकाओरगोर गांव में देर रात भूस्खलन होने से एक रिहायशी घर मलबे में दब गया। घटना में सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। अफगानिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लोग ज्यादातर मिट्टी के घरों में रहते हैं। ऐसे इलाकों में बारिश, हिमपात और भूकंप की आपदाओं के समय ऐसे घरों में रहने वाले लोगों को जानमाल का बहुत नुकसान होता है।
आज की अन्य खबरें…
गाजियाबाद में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला और दो बच्चियों की जलकर मौत

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी में नाथूलाल नामक व्यक्ति द्वारा बनवाए जा रहे मकान में भगवती (45) नाम की महिला खाना बना रही थी। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। आग लगने से भगवती और उसकी बेटियों प्रियंका (16) और हिमानी (17) की मौत हो गई। आग बुझाने की कोशिश में मुकेश, उसका बेटा अंकित और बढ़ई का काम कर रहा सोनू भी झुलस गया। उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
शामली जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक व्यक्ति की मौत, 10 घायल
मुजफ्फरनगर। शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित 10 अन्य घायल हो गए। शामली के एसपी अभिषेक ने बताया कि इस घटना में जुल्फिकार (40) नामक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक भूखंड के विवाद को लेकर दो गुटों का आमना-सामना हो गया। झड़प के दौरान दोनों गुटों द्वारा तेज धारदार हथियारों, ईंट-पत्थरों और लाठियों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।