ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : लखीमपुर खीरी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन समेत 3 की मौत

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले स्थित एक गांव में सोमवार को खंभे से लटके बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई। जबकि, अन्य दो झुलस गए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों की पहचान पीलीभीत जिले के बहादुरपुर गांव निवासी बबलू (21), उसकी बहन मंजू (28) और मंजू के बेटे अनमोल (पांच) के रूप में हुई है। इस हादसे में बबलू की मां बिंदिया और उसकी भांजी खुशी झुलस गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

मुंबई के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हड़कंप मचा

मुंबई। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक बड़े निजी अस्पताल को सोमवार को ईमेल के जरिये बम रखे होने की धमकी मिली। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार, वोकहार्ड अस्पताल को धमकी मिलने के तुरंत बाद नया नगर थाना पुलिस ने लोगों की आवाजाही रोकने के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि गहन तलाशी के लिए बम निरोधक और श्वान दस्ते को अस्पताल परिसर में बुलाया गया, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है।

उदयपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर डंपर को टक्कर मारकर खाई में जा गिरा, 4 की मौत

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज गति से जा रहा एक ट्रेलर, आगे चल रहे डंपर को टक्कर मारकर खाई में जा गिरा। टक्कर लगने के बाद डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर पर चल रही दो महिलाओं और एक पुरुष को कुचलते हुए आगे बढ़ कर डंपर ने एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बेकरिया के थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर हुए इस हादसे में ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई और क्लीनर घायल हो गया। चार मृतकों में से एक की पहचान मशरूफ के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button